Street food special: आईए जानते है उदयपुर का फेमस स्ट्रीट फूड के बारे में।

By AYUSH RAJ

December 4th 2023

Image Credit: wordpress.

उदयपुर अपने स्वाद और राजा महाराजाओं के बड़े बड़े महलों के लिए फेमस है ऐसे में आप जब भी घूमने आएं यहां के फेमस स्ट्रीट फूड आनंद जरूर लें।

उदयपुर की कचोरी

कचौरी  केवल उदयपुर में नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में सबसे प्रसिद्ध डिश है। इन कचौरियों के अंदर मसाला भरकर डीप फ्राई करके कुरकरे स्नैक की तरह परोसा जाता है

Image Credit: tripadvisor

उदयपुर की दवेली 

उदयपुर में न सिर्फ राजस्थानी बल्कि महाराष्ट्र की भी डिश मिलती है आप इसे उदयपुर में स्ट्रीट पर खा सकते है।

Image Credit: Youtube

फालूदा 

उदयपुर के स्ट्रीट पर आप बालाजी के फालूदा का स्वाद चख सकते हैं इसे घूमने आने वाले सैलानी खूब पसंद करते है।

Image Credit: .yummytalesoftummy.

दाल बाटी चूरमा

राजस्थान का सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है दाल बाटी चूरमा जिसे आप उदयपुर में खा सकते है।

Image Credit- : .archanaskitchen

मिर्ची वडा

उदयपुर की सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फूड है मिर्ची वडा,आप इसे हरी चटनी के साथ खा सकते है।

Image Credit- : .lmbsweets