summer drinks

Summer Drinks: सत्तू से लेकर ये 4 ड्रिंक्स गर्मियों में आपको रखेंगे तरोताजा

By Roshni Jaiswal

May 14, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
Oats Spiced Buttermilk (1)

चिलचिलाती गर्मी और लू से राहत पाने के लिए कई तरह के ठंडे ड्रिंक्स पिएं जाते हैं। लेकिन सत्तू से लेकर इन 4 ड्रिंक्स को गर्मियों में पीकर तरोताजा महसूस कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन ड्रिंक्स के बारे में

Sattu,Summer,Drink,-,Prepared,By,Dry,Roasting,Grains,Or
Logo_96X96_transparent (1)

सत्तू का शरबत

गर्मियों में सत्तू का शरबत सबसे ज्यादा पिया जाता है। सत्तू का शरबत पीने से शरीर को एनर्जी मिलती है।

bael-sharbat

बेल का शरबत

बेल का शरबत पीने से शरीर को ठंडक मिलती है, जिससे आप तरोताजा महसूस करते हैं।

aam-ka-panna-1

आम पन्ना

गर्मियों में आम पन्ना पीने से लू से बचने में मदद मिलती है और शरीर हाइड्रेट रहता है।

jal jeera mojito

शिकंजी

गर्मियों में शिकंजी पीने से राहत मिलती है। ठंडी शिकंजी पीने से शरीर को ठंडक महसूस होती है।

rose_lassi_recipe_card

लस्सी

गर्मियों में लस्सी पीने से शरीर को ठंडक मिलती है और आप दिनभर तरोताजा महसूस करते हैं।

neem (1)