New Year's Eve 2024: नए साल की पार्टी में इन 6 स्टार्टर्स को शामिल करें

By Anushka Yadav

Dec 30, 2023

Image Credit: Unsplash

नए साल के मौके पर पार्टी टॉ बनती है. पार्टी के मेन्यू में क्या शामिल करें और कैसे बनाएँ इसे खास इसके लिए आईए जानते हैं स्टार्टर्स के लिए कुछ डिशेज़ के नाम-

Image Credit: Pixabay

पनीर टिक्का

मेन कोर्स से पहले स्टार्टर्स के रूप में पनीर टिक्का एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें अलग अलग फ्लेवर्स ऐड कर सकते हैं.

मूंग डाल के पकौड़े

मूंग दाल के पकौड़े इंडियन हाउस होल्ड के प्रमुख ऐपेटाईज़र्स में से एक है. हरी चटनी के साथ मूंग दाल वड़ा या पकौड़ा एक अच्छा चयन है.

पापड़ी चाट

पापड़ी चाट बच्चों से ले कर बड़ों तक सभी को पसंद आती है. इसे सेव पुरी भी कह सकते हैं. खट्टी मीठी चटनी के साथ इसका स्वाद लाजवाब लगता है.

दही वड़ा

दही वड़ा या दही भल्ला पापड़ी चाट का ही एक हल्का स्वरूप है जिसमें पापड़ी या पुरी की जगह वड़ा या भल्ला का इस्तेमाल किया जाता है.

आलू टिक्की

आलू टिक्की भारतीय चाट परंपरा में सर्वोपरि है. स्टार्टर के रूप ,में ये एक अच्छा चयन साबित होगी. 

पानी पुरी

पानी पुरी का पानी एक अच्छा पाचक है क्योंकि उसमें हींग और जीरा पड़ा होता है. इसलिए स्टार्टर के रूप में पानी पुरी भी अच्छा विकल्प है.