white and brown ceramic mug with brown liquid inside

नागौरी चाय पीकर हो जाएगा मूड एकदम फ्रेश, इस तरह बनाएं

By Neha Ranjan

August 22, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
brown and black round food

चाय की सामग्री 

पानी-1 कप दूध-2 कप चायपत्ती-2 चम्मच चीनी-3 से 4 चम्मच

brown nuts on white textile

नागौरी चाय का मसाला 

सौंफ - 1.5 छोटी चम्मच हरी इलायची-4 काली मिर्च-3 लौंग-3

person pouring tea in white ceramic mug

नागौरी चाय बनाने के लिए पहले बर्तन में पानी डालें साथ ही चायपत्ती एड करें और पानी को अच्छे से उबलने दें

white ceramic coffee mug beside cookies

पानी जब उबलकर आधा रह जाए तो चीनी मिलाए और दूध एड करें फिर 2-3 मिनट तक पकाएं

person pouring hot water on white cup

अब नागौरी चाय का मसाला बनाने के लिए हल्की रोस्ट की हुई सौंफ, काली मिर्च, हरी इलायची, लौंग लेकर अच्छे से कूट लें

black ceramic teapot with cups

इस मसाले को चाय वाले बर्तन में डालें और 2-3 मिनट तक उबलने दें, फिर गैस बंद कर दें

teacup on book beside pink flower decor

आपकी स्पेशल नागौरी चाय बनकर तैयार है, बन मस्का के साथ मजे से एन्जॉय करें