green and brown fruits on blue surface

मखमल जैसी स्किन चाहिए तो क्रीम नहीं डाइट में लेना शुरू करें ये 5 चीजें 

By Neha Ranjan

August 26, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
woman soaked in water

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए अगर आप बाजार के महंगे प्रोडक्ट पर खर्च करते हैं पैसा तो रुक जाइए

white liquid in clear drinking glass

अपने खान-पान में ये पांच चीजें शामिल करके आप पा सकते हैं एकदम मखमल जैसी स्किन   

brown nuts

ओमेगा-3 फैटी एसिड

स्किन पर होने वाली इंफ्लेमेशन की समस्या दूर करने में ओमेगा-3 फैटी एसिड है बेहद लाभदायक, इसके लिए अखरोट, फ्लैक्स सीड्स का करें सेवन 

orange carrots on green grass

विटामिन ए

सूरज की किरणों से होने वाली स्किन की प्रॉबलम्स का बचाव करता है विटामिन ए, इसके लिए डाइट में शामिल करें गाजर, दूध, पालक

woman in red knit sweater holding lemon

विटामिन सी

एजिंग को स्लो करने से लेकर स्किन को बेदाग बनाने में मदद करता है विटामिन सी, खट्टे रसेदार फल का नियमित करें सेवन

green vegetable on brown wooden table

प्रोटीन 

स्किन और हेयर के लिए जरूरी कोलेजन, इलास्टिन तत्वों के निर्माण में प्रोटीन है जरूरी, दाल, अंडा, चिकन आदि हैं प्रोटीन का रिच सोर्स 

brown and black nuts on white ceramic bowl

हेल्दी फैट

स्किन को चमकदार बनाने के लिए हेल्दी फैट है जरूरी, इसके लिए नट्स, सीड्स, एवकाडो है बेस्ट ऑप्शन