मखमल जैसी स्किन चाहिए तो क्रीम नहीं डाइट में लेना शुरू करें ये 5 चीजें 

By Neha Ranjan

August 26, 2023

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए अगर आप बाजार के महंगे प्रोडक्ट पर खर्च करते हैं पैसा तो रुक जाइए

अपने खान-पान में ये पांच चीजें शामिल करके आप पा सकते हैं एकदम मखमल जैसी स्किन   

ओमेगा-3 फैटी एसिड

स्किन पर होने वाली इंफ्लेमेशन की समस्या दूर करने में ओमेगा-3 फैटी एसिड है बेहद लाभदायक, इसके लिए अखरोट, फ्लैक्स सीड्स का करें सेवन 

विटामिन ए

सूरज की किरणों से होने वाली स्किन की प्रॉबलम्स का बचाव करता है विटामिन ए, इसके लिए डाइट में शामिल करें गाजर, दूध, पालक

विटामिन सी

एजिंग को स्लो करने से लेकर स्किन को बेदाग बनाने में मदद करता है विटामिन सी, खट्टे रसेदार फल का नियमित करें सेवन

प्रोटीन 

स्किन और हेयर के लिए जरूरी कोलेजन, इलास्टिन तत्वों के निर्माण में प्रोटीन है जरूरी, दाल, अंडा, चिकन आदि हैं प्रोटीन का रिच सोर्स 

हेल्दी फैट

स्किन को चमकदार बनाने के लिए हेल्दी फैट है जरूरी, इसके लिए नट्स, सीड्स, एवकाडो है बेस्ट ऑप्शन