vegetable salad

डिनर में लेना शुरू करिए ये हाई प्रोटीन सलाद, राजधानी की स्पीड से कम होगा वजन 

By Neha Ranjan

August 24, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
green and purple vegetable salad

बढ़ते वजन पर लग जाएगी लगाम, डिनर में लेना शुरू कर दिया अगर आपने ये सलाद

sliced cucumber and tomato on white ceramic bowl

सलाद बनाने के लिए एक बाउल में सबसे पहले खीरा, प्याज, टमाटर, हरी धनिया काटकर डालें

slice tomatoes

बाउल में अब उबले हुए काबुली चने, उबली मूंगफली डालें

sliced lemon on brown wooden chopping board

सलाद की सामग्री में काला नमक, काली मिर्च पाउडर और नींबू का रस डालें

close-up photo of vegetable salad

इन सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और आपका हाई प्रोटीन सलाद खाने के लिए एकदम तैयार है

vegetable salad in gray bowl

आप चाहे तो इसमें चने की जगह राजमा या पनीर भी मिला सकते हैं

selective focus photography of vegetable salad

ये पौष्टिक सलाद वजन कम करने में करेगा मदद, साथ ही पाचन तंत्र को भी रखेगा दुरुस्त