Papdi chaat: An Indian sweet and salty snacks hand held

Special chat : चाट खाने के है शौकीन तो आईए आपको बताते है भारत के कुछ फेमस चाट की  रेसिपी ।

By AYUSH RAJ

October 19th, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
Sev-Puri-Street-Chaat-Recipe-Piping-Pot-Curry
Logo_96X96_transparent (1)

भारत में चटपटे स्वाद लेने वालों की कमी नहीं है और खासकर गली चौराहे पर खड़े होकर चाट खाने वालों की तो बिलकुल नहीं। हर इलाके की अपनी अपनी खासियत है और उन्हीं खासियतों पर आधारित बनता है हर इलाकों में अलग अलग चाट। आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ चाट के नाम जो देश में पसंद की जाती है।

Mango chaat
Logo_96X96_transparent (1)

 आम की चाट

आम से बहुत से डिश तैयार किए जाते है जिसमें से एक है आम की चाट। कच्चे और पके आम से तैयार किया जाने वाला चाट बेहद ही लाजवाब होता है। तो एक बार आम की चाट का स्वाद जरूर चखें।

istockphoto-1136526883-612x612 (1)

आलू टिक्की चाट

यह भारत का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला चाट है जो नॉर्थ इंडिया में बहुत फेमस है। आलू के टिक्की को तेल में डिप फ्राई करके उसके ऊपर मीठा और खट्टा चटनी डाल कर बनाया जाता है। बिहार और यूपी में इसकी मांग सबसे ज्यादा है।

Papdi-Chaat-2-1

पापड़ी चाट

पापड़ी चाट पार्टी में परोसे जाने वाला फेमस चाट है जो पापड़ी पूरी के ऊपर आलू,चना,प्याज,और  ऊपर से हरी चटनी और मीठी चटनी डाल कर बनाया जाता है।

Aloo,Tikki,/,Ragda,Patties,/,Cutlet,Is,A,Popular

रगड़ा पैटीज

रगड़ा पैटीज मुंबई की स्पेशल चाट है जिसमें रगड़ा सफेद मटर से बनाया जाता है और पैटीज आलू के टिक्की जैसा होता है। शाम के समय आप रगड़ा पेटीज का आनंद उठा सकते है और चटपटे स्वाद चख सकते हैं।

samosa-chaat-sq-1-300x300

 समोसा चाट 

चटपटा भी और तीखा भी ये है समोसा चाट। समोसा चाट में पहले समोसा को तोड़ कर उसमें मटर का छोला मिला कर चटपटे मसाले के साथ खाया जाता है। इस चाट को लोगों के बीच बहुत पसंद किया जाता है। 

Story (9)