By AYUSH RAJ
December 11th, 2023
Image Credit: Unsplash
साउथ इंडियन शादियों में आपको तरह तरह के डिश खाने को मिलेंगे ऐसे में आप कुछ फेमस डिश को अपने मेनू में शामिल कर सकते है आईए जानते है ऐसे ही कुछ नाम के बारे में
यह कुरकुरे बेफर्स की तरह होता है जिसे चिकन करी के साथ परोसा जाता है यह कर्नाटक का फेमस डिश है।
Image Credit: youtube
मिक्स वेज कहें तो गलत नहीं होगा और यह साउथ इंडियन के भोजन का अहम हिस्सा भी है।
Image Credit: ndtv
यह साउथ इंडिया का फेमस डिश है इन्हें और स्वादिष्ट और चटपटी सूप के रूप में बनाई गई दाल में डूबा कर सर्व किया जाता है
Image Credit: pinterest.
सांभर साउथ इंडिया का सबसे लोकप्रिय व्यंजन है जिसे लगभग हर घरों में बनाया जाता है।
Image Credit: food.
यह एक विशेष व्यंजन है जो मसालेदार, मीठा और खट्टा सूप की तरह होता है।
Image Credit: vegrecipesofindia.