By Roshni Jaiswal
February 4, 2025
स्नैक्स में आपको कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप साउथ इंडियन की पॉपुलर स्नैक्स मसाला वड़ा बनाकर गरमा गरम चाय के साथ खा सकते हैं।
साउथ इंडियन फूड लवर है तो आप केला चिप्स को एक बार जरूर ट्राई करें। साउथ इंडियन की पॉपुलर केला चिप्स खाने के बाद आप आलू के चिप्स को खाना भूल जाएंगे।
गरमा गरम चाय के साथ स्नैक्स में आपको कुछ स्पेशल खाने का मन करे तो आप साउथ इंडियन की पॉपुलर आलू बोंडा बनाकर खा सकते हैं। आलू बोंडा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।
साउथ इंडियन की पॉपुलर स्नैक्स सेवई उपमा बनाकर आप स्नैक्स में खा सकते हैं। सेवई उपमा को गेहूं की सेवई, सब्जियां, मसालें और करी पत्ते के साथ बनाया जाता है।
साउथ इंडियन फूड लवर है तो अपने इडली तो बहुत खाए होंगे। लेकिन इस बार आप स्नैक्स में तवा इडली जरूर ट्राई करें। तवा इडली खाने के बाद आप अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।