By Anushka Yadav
Nov 21, 2023
Image Credit: Pixabay
भारत में ऐसे कई फल हैं जो विदेश से लाए गए हैं और यहाँ जगह जगह उगाए जा रहे हैं. जानिए ऐसे ही कुछ फलों के नाम और इनके बारे में कुछ रोचक तथ्य-
Image Credit: Pixabay
रामबूटन लीची के परिवार से आता है. हालाँकि, इसकी बनावट, आकार और स्वाद लीची से अलग हैं. इसके ऊपर काँटेनुमा उभार नहीं बल्कि बाल होते हैं.
Image Credit: Pixabay
ब्रेडफ्रूट कटहल यानी जैकफ्रूट के परिवार से आता है. कटहल की ही तरह ब्रेडफ्रूट के भी सब्ज़ी या फल होने पर लोगों के अलग अलग मत हैं.
Image Credit: Pixabay
रोज़ एप्पल को लव एप्पल या मलाबार प्लम भी कहा जाता है. ये जंगली बेरीज़ हैं जो आकार में छोटी तो हैं पर पोषक तत्वों से भरपूर हैं. इन्हें नीलगिरी और शिवालिक हिल रेंज के आसपास उगाया जाता है.
Image Credit: Pixabay
जापानी फल को अमलोक भी कहा जाता है. अंग्रेज़ी में Persimmon कहे जाने वाले इस फल को यूरोपीय कारोबारियों द्वारा चीन से भारत में लाया गया था.
Image Credit: Pixabay
जापानी फल को अमलोक भी कहा जाता है. अंग्रेज़ी में Persimmon कहे जाने वाले इस फल को यूरोपीय कारोबारियों द्वारा चीन से भारत में लाया गया था.
Image Credit: Pixabay