Indian Wedding Menu: शादी की दावत में ज़रूर शामिल करें ये स्नैक्स

By Anushka Yadav

Dec 09, 2023

Image Credit: istock photos

शादी की बात हो तो मेहमानों को सबसे पहले दावत का ही खयाल आता है. ऐसे में उनके लिए दावत में इंतज़ाम भी बेहतरीन होने चाहिए. शादी की दावत में क्विक स्नैक्स का बहुत महत्व है. आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्नैक्स के नाम-

Image Credit: Pixabay

पकौड़े

शादी की डावात में गर्मा गर्म पकौड़े तो ज़रूर शामिल होने चाहिए. इनके साथ चटनी और चाय बढ़िया विकल्प हैं.

Image Credit: Food Trails

टिक्की

लाई या मुरी के साथ गुड़ मिला कर बनने वाले लड्डू या मुरमुरियाँ बनाने में जितने आसान हैं खाने में उतने ही स्वादिष्ट भी हैं.

Image Credit: Bon Appetit

तवा पिज़्ज़ा

तवा पिज़्ज़ा एक बढ़िया इंडियन स्ट्रीट फूड है जिसे शादी की दावत में बतौर स्नैक शामिल किया जा सकता है.

Image Credit: Yummy Food Recipes

मंचूरियन

मंचूरियन एक चाइनीज डिश है जो अधिकतर लोगों को पसंद आती है. एक ओर जहाँ ड्राई मंचूरियन को ड्रिंक्स के साथ सर्व कर सकते हैं वहीं ग्रेवी मंचूरियन को राइस या नूडल्स के साथ सर्व करे सकते हैं.

Image Credit: Hooked on Heat

कॉर्न चाट

कॉर्न चाट एक टेस्टी और हेल्दी स्नैक है जो सबको ज़रूर पसंद आएगा. सर्दियों में गर्मा गर्म कॉर्न चाट की बात ही कुछ और है.

Image Credit: fun FOOD frolic