Sirke wala pyaz: सलाद में पहली पसंद होता है सिरके वाला प्याज़, घर पर ऐसे करें तैयार

By Shivam Yadav

May 24. 2024

खाने के साथ सलाद खाना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन अगर उसमे सिरके वाला प्याज हो तो खाने का मजा दोगुना हो जाता है। इसको बना कर महीनों तक रखा जा सकता है क्योंकि ये कई दिनों तक खराब नही होता। आइए जानते है सिरके वाला प्याज बनाने की आसान विधि

सामग्री

प्याज          500 ग्राम चीनी           ½ कप काली मिर्च    12 तेजपत्ता        1 जीरा            1 टी स्पून हरी मिर्च        2 सिरका          ¾ कप

स्टेप 1

सबसे पहले प्याज को छीलकर उसकी एक परत हटा दें। फिर प्याज के जड़ वाली तरफ से दो कट लगा दें। लेकिन ध्यान रहे कट ऐसा हो कि प्याज जुड़ा रहे।

स्टेप 2

अब इस प्याज को पानी में डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। एक अन्य बड़ी कटोरी में चीनी और थोड़े पानी को डालकर कुछ समय के लिए धीमी आंच पर पकाएं।

स्टेप 3

चीनी और पानी के इस घोल में काली मिर्च, जीरा और तेजपत्ता डालकर उबाल लें। अब इस पानी को ठंडा कर लें।

स्टेप 4

अब एक जार लेकर उसमे कटा हुआ प्याज, मिर्च डालें और इसके बाद उसमे थोड़ा पानी और सिरका डाल दें।

स्टेप 5

अब इस जार में जीरा, तेजपत्ता और काली मिर्च वाले मिश्रण का पानी छान कर डाल दें। और इस जार को दो दिन के लिए रख दें। दो दिन बाद आपका सिरका वाला प्याज खाने के लिए तैयार हो जाएगा।