जल चुकी कड़ाही पर घंटों मेहनत करने की जरूरत नहीं, इन टिप्स से मिनटों में चमक जाएगी काली कड़ाही

By mira

August 13, 2023

कई बार ज्यादा देर तक कुछ तलने या बनाने के दौरान काली हो जाती है कड़ाही, देखने में लगने लगती है गंदी

कई महिलाएं घंटों घिसती रहती हैं जली और काली कड़ाही, फिर भी साफ करना होता है काफी मुश्किल

कड़ाही जलकर काली हो गई है तो आप इन टिप्स की मदद से कड़ाही को चमका सकते हैं

काली कड़ाही को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल 

कड़ाही में पानी के साथ एक चम्मच नमक और 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर पानी को गर्म कर लें

जब पानी ठंडा हो जाए तो स्क्रब की मदद से कड़ाही को साफ करें

गंदी और काली कड़ाही को साफ करने के लिए सिरका का इस्तेमाल करें