शिल्पा शेट्टी आज 8 जून को मना रहीं अपना 48वां बर्थडे, जानिए उनका सीक्रेट डाइट प्लान  

इस उम्र में भी शिल्पा अपने आपको रखती हैं चुस्त-दुरुस्त, स्ट्रिक्ट डाइट करती हैं फॉलो

फिटनेस फ्रीक शिल्पा गुनगुने पानी और नोनी के जूस से करतीं हैं दिन की शुरुआत

नाश्ता करना कभी नहीं भूलती शिल्पा, ब्रेकफास्ट में उबले अंडे, 1 कटोरी मूसली, बादाम का दूध, फल रहता है शामिल

लंच में प्रॉपर मील जिसमे सफेद चावल या ब्राउन राइस, चिकन या फिश, सलाद और दाल होती है शामिल

दो बच्चों की मम्मी शिल्पा, पैक्ड फूड से रहती है दूर और बॉडी हाइड्रेट रखने के लिए खूब पीतीं हैं पानी

शाम के समय वीगन प्रोटीन शेक और डिनर में सूप, ग्रिल्ड फूड, सब्जी, दाल, मशरूम हॉट-पॉट राइस या खिचड़ी खाना करती हैं पसंद  

खाने-पीने की शौकीन शिल्पा संडे को रखती हैं चीट डे, इस दिन वो बेफिक्र होकर मिठाई, केक, नमकीन खाती हैं