By Neha Ranjan
August 3 , 2023
लेमन आइस टी पीने का मन हो तो बाहर रेस्टोरेंट में क्यों जाना जब घर पर ही आप बना सकते हैं एक दम कैफे स्टाइल वाली जबरदस्त आइस टी
लेमन आइस टी बनाने के लिए आपको चाहिए चाय पत्ती, चीनी, सौंफ, पुदीने के पत्ते, नींबू, बहुत सारे बर्फ के टुकड़े और पानी
इसे बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर बर्तन में पानी गर्म करें, पानी जब उबलने लगे तो चाय पत्ती, चीनी और सौंफ डालकर थोड़ी देर खौला लें
अगर आपको चायपत्ती का स्ट्रॉंग टेस्ट नहीं पसंद तो चायपत्ती की मात्रा कम रखें, पानी उबल जाए तो गैस बंद कर दें
पानी को छानकर एक जग में रख लें और नॉर्मल होने का वेट करें आप चाहे तो चायपत्ती के पानी को फ्रिज में रखकर भी ठंडा कर सकते हैं
अब अपनी पसंद का जार या ग्लास लें उसमें पुदीने के पत्ते क्रश करके डालें अब आधा नींबू का रस और बर्फ के टुकड़े डालें
अब जार में स्लाइस नीबू डाल दें और तैयार चाय को भी डाल दें, बस आपकी लेमन आइस टी बनकर रेडी है, कुकीज के साथ एन्जॉय करें