By Roshni Jaiswal
October 30, 2024
दिवाली पर ज्यादातर घरों में गाजर का हलवा जरूर बनाया जाता है। आप भी इस दिवाली पर आप गाजर का स्वादिष्ट हलवा बनाकर मेहमानों को परोस सकते हैं।
दिवाली पर राजस्थान में मूंग दाल का हलवा जरूर बनाया जाता है। आप भी इस दिवाली पर घर आए मेहमानों को मूंग दाल का हलवा बनाकर परोस सकते हैं।
दिवाली के खास मौके पर आप आटा का हलवा बना सकते हैं और घर आए मेहमानों को परोस सकते हैं। इस हलवा को खाते ही मेहमान आपकी जमकर तारीफ करेंगे।
इस दिवाली पर गाजर और मूंग दाल के हलवा की जगह आप बादाम का हलवा बनाकर घर आए मेहमानों को परोस सकते हैं।
लौकी हलवा के साथ आप इस दिवाली को और भी खास बना सकते हैं। यकीन मानिए, लौकी का हलवा खाते ही मेहमान आपसे इसकी रेसिपी पूछेंगे।