Diwali 2024 पर मेहमानों को परोसें ये 5 तरह के स्वादिष्ट हलवा, खाते ही जमकर करेंगे तारीफ

By Roshni Jaiswal 

October 30, 2024

इस दिवाली पर घर आए मेहमानों को आप ये 5 तरह के स्वादिष्ट हलवा बनाकर परोस सकते हैं। ये हलवा खाने में इतने स्वादिष्ट लगते हैं कि इसे खाते ही मेहमान आपकी जमकर तारीफ करेंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इन 5 तरह के स्वादिष्ट हलवा के बारे में

गाजर का हलवा

दिवाली पर ज्यादातर घरों में गाजर का हलवा जरूर बनाया जाता है। आप भी इस दिवाली पर आप गाजर का स्वादिष्ट हलवा बनाकर मेहमानों को परोस सकते हैं।

मूंग दाल का हलवा

दिवाली पर राजस्थान में मूंग दाल का हलवा जरूर बनाया जाता है। आप भी इस दिवाली पर घर आए मेहमानों को मूंग दाल का हलवा बनाकर परोस सकते हैं।

आटा का हलवा

दिवाली के खास मौके पर आप आटा का हलवा बना सकते हैं और घर आए मेहमानों को परोस सकते हैं। इस हलवा को खाते ही मेहमान आपकी जमकर तारीफ करेंगे।

बादाम का हलवा

इस दिवाली पर गाजर और मूंग दाल के हलवा की जगह आप बादाम का हलवा बनाकर घर आए मेहमानों को परोस सकते हैं।

लौकी का हलवा

लौकी हलवा के साथ आप इस दिवाली को और भी खास बना सकते हैं। यकीन मानिए, लौकी का हलवा खाते ही मेहमान आपसे इसकी रेसिपी पूछेंगे।