Bakrid 2024: बकरीद के खास मौके पर मेहमानों को परोसें ये 5 क्रिस्पी स्नैक्स

By Roshni Jaiswal

June 17, 2024

आज बकरीद के खास मौके पर आप भी घर आए मेहमानों को इन 5 क्रिस्पी स्नैक्स को परोस कर खुश कर सकते हैं। ये क्रिस्पी और स्वादिष्ट स्नैक्स मेहमानों को बहुत पसंद आएंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 क्रिस्पी स्नैक्स के बारे में

वेज या चिकन पकोड़े

बकरीद पर घर आए मेहमानों के लिए आप क्रिस्पी वेज या चिकन पकोड़े बनाकर गरमा गरम चाय के साथ उन्हें सर्व कर सकते है।

कटलेट

बकरीद के खास मौके पर आप मेहमानों के लिए स्नैक्स में कटलेट भी बना सकते हैं। कटलेट खाकर मेहमान खुश हो जाएंगे।

चिकन पॉपकॉर्न

बकरीद के स्नैक्स में आप क्रिस्पी चिकन पॉपकॉर्न बनाकर घर आए मेहमानों को परोस सकते हैं।

पापड़ी चाट

क्रिस्पी पापड़ी चाट बनाकर बकरीद पर घर आए मेहमानों को आप स्नैक्स में परोस सकते हैं। पापड़ी चाट देखकर मेहमान खुश हो जाएंगे।

टिक्का

बकरीद के खास मौके पर आप मेहमानों के लिए वेज या नानवेज टिक्का बना सकते हैं। यकीन मानिए ये टिक्का मेहमानों को बहुत पसंद आएंगे।