By Suman Agarwal
August 10, 2023
सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई लोग रखते हैं सोमवार का व्रत, फलहार में ट्राई करें ये टेस्टी-हेल्दी स्वीट डिशेज
पौष्टिकता से भरपूर होता है मखाना, दूध, चीनी, केसर, बादाम मिलाकर बनाएं मखाने की खीर, व्रत में इसके सेवन से मिलेगी ताकत
लौकी का बनाएं हलवा या बर्फी, ड्राई फ्रूटस, घी और चीनी मिलाकर बनती है ये टेस्टी डिश, बनाना है बहुत ही आसान
हर व्रत की जान है आलू का हलवा, किचन में आसानी से मिलते हैं आलू, चुटकी में बनकर हो जाता है तैयार
व्रत में खाई जा सकती है सिंघाड़े के आटे की पूरी और चपाती, कभी इस आटे की बर्फी बनाकर करें ट्राई, हेल्द और टेस्ट में है भरपूर
वैसे तो कुट्टू के आटे की बनती है लाजवाब पूरी और पकौड़े, लेकिन कुट्टू का हलवा भी होता है बहुत टेस्टी, घी, ड्राई फ्रूटस से बढ़ जाता है स्वाद
खीर का नाम सुनते ही आ जाता है मुंह में पानी, कैल्शियम, आयरन से भरपूर है साबु दाने की खीर, टेस्ट के साथ मिलेगी ताकत भी