image - 2023-08-11T112539.773

खास मौकों पर बनने वाली बिहारी मिठाई खाजा, सावन खत्म होने से पहले जरूर करें ट्राई

By Neha Ranjan

August 11, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
image - 2023-08-11T111633.753

खाजा बनाने के लिए आपको मुख्यतः चाहिए मैदा, घी, चीनी, चुटकी भर नमक, पानी, तो बिना देर के जल्दी से नोट करें विधि

person holding white dough on brown wooden table

सबसे पहले एक बाउल में 1 कप मैदा, 4 चम्मच घी और चुटकी भर नमक डालें और हल्का पानी डालकर मुलायम आटा गूंथ लें

a person cutting a piece of food

आटा गूथने के बाद उसे ढककर 20 मिनट के लिए साइड में रख दें, अब चाशनी बनाने के लिए गैस पर बर्तन में 1/2 कप पानी रखें उसमें 2/3 कप चीनी डालें

image - 2023-08-11T112030.179

चीनी जब अच्छे से पिघल जाए तो उसमें नींबू का रस डालें और गैस बंद कर दें, एक कटोरी में मैदा और घी का पेस्ट बनाकर रखें

a person is kneading dough on a table

खाजा के लिए तैयार आटे से 5 पतली-पतली रोटियां बनाए अब एक रोटी के ऊपर घी लगाकर रखें, ऐसे ही पांचों रोटियों को एक के ऊपर एक रखकर घोल लगा लें

image - 2023-08-11T112143.727

पांचों रोटियों को मोड़कर एक रोल बना लें और साइड से 1/2 इंच में गोल गोल काट लें, अब गैस पर कढ़ाही गर्म करें उसमें तेल डालें और सारे खाजा को अच्छे से सेंक लें

image - 2023-08-11T112225.419

कढ़ाही से निकालकर खाजा को  चाशनी में थोड़ी देर के लिए डालें फिर निकाल लें, कटे पिस्ता से गार्निश करें और बस आपकी स्वादिष्ट मिठाई तैयार है