5 तरीकों से हटाए मग पर लगे चाय-कॉफी के दाग

By Neha Ranjan

August 20 , 2023

आपके पसंदीदा मग में लग गए हैं चाय और कॉफी के दाग तो ना हो परेशान, करें ये आसान का काम

जिद्दी से जिद्दी दाग आसानी से निकल जाएगा और मग लगने लगेगा एकदम नया, इसके लिए करें ये 5 टिप्स फॉलो

सिरका

मग में गरम पानी भरे उसमें 1 चम्मच सिरका डालकर थोड़ी देर छोड़ दें, फिर रगड़कर दाग साफ कर लें

नींबू का छिलका

सफाई करने में नींबू है बेहद उपयोगी, दाग लगे मग को गर्म पानी से धोकर नींबू के छिलके से रगड़े, फिर गर्म पानी से मग धोए

गर्म पानी

बर्तन में गर्म पानी भरे और उसमे एक चम्मच डिश वॉश लिक्विड डालकर कप को 15 मिनट के लिए भिगो दें, अंत में सादे पानी से धोए

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

दाग अगर जिद्दी है तो उसे निकालने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड की कुछ बूंदे मग में डालकर स्क्रब करें थोड़ी देर बाद साफ पानी से धोए

बेकिंग सोडा 

बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाए और मग में लगाकर छोड़ दें, थोड़ी देर बाद रगड़कर धो दें