Indian Wedding Menu: शादी की दावत में रिफ्रेशमेंट्स के लिए ये 8 विकल्प अपनाएँ

By Anushka Yadav

Dec 07, 2023

Image Credit: IndiaMART

शादी की दावत का मेन्यू तय करते समय तमाम चीज़ें सोचनी पड़ती हैं. मेन कोर्स की तरफ़ तो सभी का ध्यान जाता है लेकिन साइड डिशेज़ और रिफ्रेश्मन्ट के लिए भी कई विकल्प मौजूद है. आईए जानते हैं-

Image Credit: Wedding Wire

मॉइतो

मॉइतो एक ऐसा रिफ्रेशिंग ड्रिंक है जो ऐल्कहॉलिक और नॉन ऐल्कहॉलिक दोनों हो सकता है. अलग अलग प्रकार के मॉइतो बनवा सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

शर्बत

अलग अलग प्रकार के मीठे शर्बत रिफ्रेश्मन्ट के रूप में बढ़िया विकल्प हैं =. रोज़ शर्बत के साथ साथ फ्रूटी शर्बत भी रख सकते हैं.

Image Credit: 196 Flavors

पान

भारतीय शादियों में पान न हो तो मज़ा नहीं आता है. पान एक पारंपरिक रिफ्रेश्मेंत है. मीठा पान कोई भी खा सकता है.

Image Credit: Rak's Kitchen

लस्सी

लस्सी एक ऐसी चीज़ है जो सबको पसंद आती है. गुलाब लस्सी हो या मैंगो लस्सी, इस ड्रिंक का कोई जवाब नहीं.

Image Credit: Aromatic Essence

जलजीरा

जलजीरा एक अच्छा पाचक पेय है जिसे खाने से पहले और बाद में पिया जा सकता है. जलजीरा थोड़ा स्पाइसी होने के कारण कुछ अलग हट कर भी है.

Image Credit: Spice Cravings

पुदीना शिकंजी

पुदीना शिकंजी नींबू शिकंजी का ही अपसाइकल्ड रूप है जो सबको पसंद आएगा.

Image Credit: Archana's Kitchen