Chhath Pooja 2023: प्रसाद के लिए रसियाव बनाने की पारंपरिक विधि जान लें

By Anushka Yadav

Nov 17, 2023

Image Credit: Cookpad.com

रसियाव गुड़ की खीर होती है जो छठ पूजा के पावन पर्व के दूसरे दिन, यानी खरना के दिन प्रसाद के रूप में बनाई जाती है. आईए जानते हैं इसे बनाने की पारंपरिक विधि-

Image Credit: Pixabay

आवश्यक सामग्री

1 कटोरी चावल 1 लीटर दूध स्वाद अनुसार गुड़ 1/2 कटोरी मेवा एक चम्मच घी

Image Credit:ThankUFoods

स्टेप 1

एक बर्तन में दूध उबलने रख दें. तब तक चावल को अच्छे से धो कर साफ कर लें.

Image Credit: Pixabay

स्टेप 2

जब दूध उबल जाए तो इसमें चावल डाल दें. तले से चिपकने से बचाने के लिए बीच बीच में चलाते रहें.

Image Credit: Pixabay

स्टेप 3

एक तरफ एक पैन में घी डाल कर ड्राइ फ्रूट्स को भून लें. ठंडा और क्रश करके खीर में डालें.

Image Credit: Pixabay

स्टेप 5

आखिर में गैस बंद कर दें और खीर को चलाते हुए गुड़ डालें. आँच पर रखे हुए डालने से या न चलाने से खीर फट सकती है. प्रसाद के लिए खीर तैयार है.

Image Credit: Nature's Soul