By AYUSH RAJ
January 18, 2024
राममंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी करने वाले हैं ऐसे में पीएम मोदी 11 दिनों में विशेष अनुष्ठान पर है और उस दौरान वो सात्विक भोजन ग्रहण करेंगे,आइए जानते है ऐसे ही 6 सात्विक भोजन के बारे में।
मेवा को सात्विक भोजन माना जाता है जिसे आप अनुष्ठान के दौरान खा सकते है।
अंकुरित अनाज को ऊर्जा का स्रोत माना जाता है इसे आप खा सकते हैं
अनुष्ठान के दौरान पीएम मोदी सात्विक भोजन में फ्रूट्स का भी सेवन करेंगे।
फ्रूट जूस सेहत के लिए फायदेमंद होता है इसे आप व्रत या अनुष्ठान के दौरान पी सकते हैं।
हर्बल चाय ठंड में आपको कई तरह से मददगार साबित होता है आप इसे सात्विक भोजन के तौर पर पी सकते हैं।
ड्राई फ्रूट्स को भी सात्विक एक तौर पर रखा जाता है आप इसे खा सकते हैं।।