By Shivam Yadav
May 27, 2024
मूंग की दाल 250 ग्राम चने की दाल 100 ग्राम चाट मसाला 1 टेबल स्पून अदरक पेस्ट 2 टेबल स्पून हरी मिर्च 4 ( बारीक कटी) नमक स्वादानुसार तेल 2 कप मूली ½ (कद्दूकस की हुई)
सबसे पहले दाल को साफ करें, फिर उसे 6 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।
उसके बस इसे पीस लें और चाट मसाला, अदरक पेस्ट, हरी मिर्च, हींग और नमक मिलाकर 10 मिनट तक हाथ से फेंटे।
अब एक कढ़ाई में तेल लेकर उसको गर्म कर लें। तेल गर्म होने के बाद तैयार मिश्रण को हाथ से गोल गोल आकार में लड्डू की तरह बना लें।
अब मीडियम आंच पर इन लड्डूओ को तल लें। लड्डुओ के तलने के बाद हरी चटनी और मूली के साथ इसे सर्व करें।