Ram Laddu: राम लड्डू जो मीठा नही बल्कि नमकीन है, आइए जानते है इसकी रेसिपी

By Shivam Yadav

May 27, 2024

दिल्ली की सड़को पर घूमते हुए हमे राम लड्डू बेचने वाले मिल जायेंगे, हरी चटनी के साथ सर्व किए जाने वाले राम लड्डू को देखकर मुंह में पानी आ जाता है, आइए जानते है राम लड्डू को घर पर बनाने की आसान रेसिपी के बारे में

सामग्री

मूंग की दाल        250 ग्राम चने की दाल        100 ग्राम चाट मसाला         1 टेबल स्पून अदरक पेस्ट         2 टेबल स्पून हरी मिर्च             4 ( बारीक कटी) नमक                 स्वादानुसार तेल                    2 कप मूली                   ½ (कद्दूकस की हुई)

स्टेप 1

सबसे पहले दाल को साफ करें, फिर उसे 6 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।

स्टेप 2

उसके बस इसे पीस लें और चाट मसाला, अदरक पेस्ट, हरी मिर्च, हींग और नमक मिलाकर 10 मिनट तक हाथ से फेंटे।

स्टेप 3

अब एक कढ़ाई में तेल लेकर उसको गर्म कर लें। तेल गर्म होने के बाद तैयार मिश्रण को हाथ से गोल गोल आकार में लड्डू की तरह बना लें।

स्टेप 4

अब मीडियम आंच पर इन लड्डूओ को तल लें। लड्डुओ के तलने के बाद हरी चटनी और मूली के साथ इसे सर्व करें।