राखी पर बिना चाशनी-मावा के सिर्फ आटे से बनाए दुकान जैसे पेड़े, इंप्रेस हो जाएंगे भईया-भाभी

By Neha Ranjan

Aug 28, 2023

आटे के पेड़े बनाने के लिए गैस पर कड़ाही रखें उसमें 1 कप गेंहू का आटा धीमी आंच पर चलाते हुए भूने

आटे को भूनते हुए उसमें 2 बड़े चम्मच घी डालकर चलाएं और भूने

आटे का कलर चेंज होने लगे तो उसमें थोड़ा घी और डालकर चलाएं

आटा सॉफ्ट डो में बदलने लगे और भूरा रंग आ जाए तो 1 चम्मच घी और डालकर भूने

अब गैस बंद कर दें और आटे में 5 चम्मच मिल्क पाउडर या नारियल का बुरादा डालकर मिक्स करें

फ्लेवर के लिए मिश्रण में इलायची पाउडर, घिसा हुआ जायफल और चीनी का बूरा डालें  

अच्छे से हाथ से मिक्स करने के बाद हल्का घी लगाकर पेड़े का आकार दें और बस सर्व करें