Kalmi Vada

Rajasthani food : राजस्थान में खूब पसंद किया जाता है कलमी वडा, जाने बनाने की आसान रेसिपी।

By AYUSH RAJ

January 29, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
Moong,Dal,Vada,Also,Mungode,,,Pakoda,,Pakode,,Pakore,,Moong

राजस्थानी फूड में कलमी वडा खूब पसंद किया जाता है ऐसे में आज आपको हम कलमी वडा घर पर बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं।

A
Logo_96X96_transparent (1)

सामग्री

चने की दाल – 1/2 कप हरी मिर्च – 2 अदरक हरा धनिया कटा हींग – 1 चुटकी धनिया पाउडर – 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून तेल नमक  स्वादानुसार

Image Credit: YOUTUBE

Bengal-gram-Chana-Dal

स्टेप 1 

सबसे पहले चना दाल को धो लें फिर दाल को पानी में भिगो कर रख दें ताकि 6,7 घंटो में फूल जाएं।

Mix the dough for the cake with a mixer

स्टेप 2

इसके बाद दाल को पानी से निकाल कर मिक्सर में अच्छे से पीस लें ताकि वडा सही से बन सके।

moong-dal-vada-mungode-pakoda-dalwada-pakora-mungdal-bhajiya-yellow-split-gram-fritters-served-with-tomato-ketchup_466689-73037

स्टेप 3

अब एक मिक्सिंग बाउल में पीसे हुए दाल को रख दें और उसमें नमक,मिर्च, हींग,अदरक,डालकर मिला दें।

Masala,Chana,Dal,Vada,Or,Parippu,Or,Paruppu,Vadai,Is

स्टेप 4

 अब मिश्रण को गोल आकार देकर,एक प्लेट में रख दें, अब चूल्हे पर पैन रख दें और तेल गर्म कर लें

Moong,Dal,Vada,Or,Pakoda,Also,Known,As,Moongode,Served

स्टेप 5

गर्म तेल में वडा को फ्राई कर लें जब तक अच्छे से लाल न हुआ हो अब उसे हरी चटनी के साथ गरमा गर्म परोस दें।

neem (1)