By AYUSH RAJ
February 20, 2024
पंजाबी स्वाद अपने आप में पूरे देश में मशहूर है ऐसे में शायद कम ही लोग जानते है कि चटपटे स्वाद के अलावा कुछ ऐसे स्वीट्स भी है जो खूब पसंद किया जाता है आईए जानते है इसके बारे में
लस्सी पंजाब का सबसे लोकप्रिय स्वीट्स डिश है जिसे आप पंजाब जाने पर जरूर टेस्ट करें।
बेसन से बनने वाला बर्फी पंजाब सहित पूरे देश में पसंद किया जाता है।
कद्दू को आप कद्दूकस करके इससे हलवा आप बना सकते है यह खूब पसंद से खाया जाता है
चावल से बनने वाला खीर पंजाब के हर इलाके में खूब पसंद किया जाता है
सूजी का देसी घी से बनने वाला हलवा प्रसाद के तौर पर भी पंजाब में पसंद किया जाता है।