इन त्यौहार के सीजन घर पर तैयार करे अपना पसंदीदा दही वड़ा जानिए रेसिपी।

By AYUSH RAJ

November 10th, 2023

Image Credit: cookingdivamanjusha.

त्यौहारों के मौसम में आप चटपटा खाना अपने घर बनाते होंगे ऐसे में उत्तर भारत के घरों में दही वड़ा जरूर बनता है। इस दिवाली आज आपको हम बहुत ही आसान तरीके से दही वड़ा बनाने की रेसिपी बताते है।

Image credit - pinterest

सामग्री

उरद की दाल, तेल,अदरक,नमक, 3 कप दही,1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर,जीरा पाउडर,बारीक कटा हरा धनिया और मीठी चटनी।

Image credit - justgotochef

स्टेप 1

सबसे पहले उरद दाल को पानी में भिगो कर रात भर रख दे, फिर अगले दिन सुबह पानी हटा कर उसको मिक्सी में अच्छे से पीस लें।

Image credit -  herzindagi

स्टेप 2

पीसने के बाद एक बाउल में निकाल कर उसमें अदरक, नमक और मिर्च का पेस्ट डालकर अच्छे से मिला ले ताकि फ्राई किया जा सके।

Image credit -  delishably

स्टेप 3

अब पैन में इसको फ्राई करके छान लें और फिर इसको पानी में डालकर कुछ देर रख दें। थोड़े समय के बाद पानी में इसको निचोड़ कर तैयार कर लें।

Image credit -  vegrecipesofindia

स्टेप 4

अब एक कटोरी में दही निकाले और उसमें नमक डालकर अच्छे से मिला लें ताकि नमक मिल जाए और दही सही से मिक्स हो जाए

Image credit - blogspot

स्टेप 5

इसके बाद आप एक प्लेट में वड़े को रख दें उसके ऊपर से दही डालकर नमक,जीरा पाउडर,धनिया,और मीठी चटनी डालकर खाने के लिए परोस दें

Image credit - parenting.firstcry