image

घर पर आसानी से ऐसे तैयार करें रबड़ी फालूदा

Logo_96X96_transparent (1)
person pouring milk on clear drinking glass
Logo_96X96_transparent (1)

रबड़ी की सामग्री 

फुल फैट क्रीम दूध 1 लीटर चीनी 2 बड़े चम्मच इलायची पाउडर 1 चम्मच 

image
Logo_96X96_transparent (1)

फ़ालूदा की सामग्री 

कॉर्न फ्लोर आधा कप पीसी चीनी 2 चम्मच पानी 1 कप 

image

फ़ालूदा बनाने की विधि 

फ़ालूदा बनाने के लिए एक बाउल में कॉर्न फ्लोर, पीसी चीनी, गुलाबजल (ऑप्शनल), पानी डालकर अच्छे से घोल बना लें 

red liquid in clear drinking glass

फ़ालूदा बनाने की विधि 

गैस पर पैन गर्म करें उसमें तैयार घोल को डालकर हल्की आंच पर लगातार चलाते रहें जब तक गाढ़ा न हो जाए 

image

फ़ालूदा बनाने की विधि 

अब सेव मशीन लेकर फ़ालूदा के गाढ़े घोल को उसमें भरें और बर्फ के पानी में निकालते जाए , 2 से 3 मिनट बाद पानी से निकाल दें

image

रबड़ी बनाने की विधि 

रबड़ी बनाने के लिए सबसे पहले फुल फैट क्रीम दूध को धीमी आंच पर बीच-बीच में चलाते हुए तीन चौथाई होने तक पकाएं

image

रबड़ी बनाने की विधि

रबड़ी गाढ़ी हो जाए तो उसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर और थोड़ी देर पका लें फिर गैस बंद कर दें

image

रबड़ी बनाने की विधि

बस अब एक ग्लास में रबड़ी निकाले उसमें क्रशड बर्फ डालें, फ़ालूदा, चेरी, रोज सिरप डालकर सर्व करें

bruna-branco-t8hTmte4O_g-unsplash (2)