Holi-2

Holi 2024: इस होली पर मैदा से तैयार करें ये लाजवाब डिश

By Roshni Jaiswal

March 23, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
Traditional Indian Holi festival food

अब कुछ ही दिनों में होली आने वाली है और हर घर में होली की डिश बनाने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। ऐसे में आप इस होली पर मैदा से इन लाजवाब डिश को तैयार करके घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन लाजवाब डिश के बारे में

Malpua-3
Logo_96X96_transparent (1)

मालपुआ

मालपुआ के बिना होली का त्यौहार अधूरा होता है। आप मैदा से मालपुआ तैयार करके घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं।

Chashni Wali Mawa Gujiya (Holi Recipe)

गुजिया

होली पर हर घर में गुजिया जरूर बनाई जाती है। आप भी इस होली पर मैदा और मावा से गुजिया तैयार करके घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं।

khasta kachori recipe (9)

खस्ता कचौड़ी

मैदा से खस्ता कचौड़ी भी तैयार करके होली के दिन घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं।

Namakpare,Or,Salty,Shakarpara/shakarpare,Or,Namkeen,Shankarpali,,Popular,Diwali,Food

नमकीन

आप मैदा से नमकीन भी बना सकते हैं और होली के दिन घर आए मेहमानों को स्नैक्स में इसे सर्व कर सकते हैं।

neem (1)