By Roshni Jaiswal
March 23, 2024
मालपुआ के बिना होली का त्यौहार अधूरा होता है। आप मैदा से मालपुआ तैयार करके घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं।
होली पर हर घर में गुजिया जरूर बनाई जाती है। आप भी इस होली पर मैदा और मावा से गुजिया तैयार करके घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं।
मैदा से खस्ता कचौड़ी भी तैयार करके होली के दिन घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं।
आप मैदा से नमकीन भी बना सकते हैं और होली के दिन घर आए मेहमानों को स्नैक्स में इसे सर्व कर सकते हैं।