Ramadan 2024: रमजान के महीने में सहरी के लिए तैयार करें ये 5 हेल्दी फूड्स

By Roshni Jaiswal

March 20, 2024

रमजान का पाक महीना चल रहा है। इसमें रोजा रखने वाले व्यक्ति को अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में, इन 5 हेल्दी फूड्स को आप सहरी में तैयार करके खा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन 5 हेल्दी फूड्स के बारे में

पनीर की रोटी

टेस्टी पनीर की रोटी झटपट तैयार करके दही या सॉस के साथ आप सहरी में खा सकते हैं।

अंडा

रमजान के महीने में आप उबला अंडा, अंडा पराठा, ब्रेड ऑमलेट तैयार करके सहरी में खा सकते हैं।

फ्रूट चाट

रमजान के महीने में आप स्ट्रॉबेरी, सेब, केला, कीवी जैसे फलों से हेल्दी फ्रूट चाट बनाकर सहरी में खा सकते हैं।

ओटमील

ओट्स खाने में बहुत ही हेल्दी होता है। रमजान के महीने में सहरी के समय ओटमील को तैयार करके खा सकते हैं।

स्प्राउट्स सलाद

चना, मूंग, मूंगफली, खीरा, टमाटर, प्याज, हरी मिर्च आदि पसंदीदा चीजों से स्प्राउट्स सलाद बनाकर आप सहरी में खा सकते हैं।