By Roshni Jaiswal
February 22, 2024
सुबह में चने का सत्तू, प्याज, हरी मिर्च और गेंहू के आटा से सत्तू का पराठा तैयार करके दही या चटनी के साथ ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं।
ब्रेकफास्ट में चने के सत्तू, प्याज, मसाले और गेहूं के आटा से लिट्टी छानकर या सेक कर चोखे या सब्जी के साथ इसके स्वाद का आनंद लें।
चने के सत्तू, प्याज, मसाले और गेहूं के आटा से गरमा गरम खस्ता कचौड़ी छानकर चटनी या चोखे के साथ इसके स्वाद का लुप्त उठाएं।
सुबह के नाश्ते में चने के सत्तू, ड्राई फ्रूट्स, दूध और चीनी से हेल्दी और टेस्टी हलवा तैयार करके खा सकते हैं।
ब्रेकफास्ट में चने के सत्तू से मीठा या नमकीन शरबत तैयार करके पी सकते हैं। ये शरबत काफी हेल्दी होते हैं।