By Roshni Jaiswal
March 8, 2024
बेसन का ढोकला तैयार करके आप स्नैक्स में खा सकते हैं। इसे आप घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं।
स्नैक्स में आप के क्रिस्पी और स्पाइसी बेसन का पकोड़ा भी तैयार करके चाय के साथ खा सकते हैं।
स्नैक्स में आप बेसन से झटपट स्वादिष्ट चीला बनाकर अपने परिवार वालों के साथ इसके स्वाद का आनंद ले सकते हैं।
बेसन से क्रिस्पी और नमकीन चकली बनाकर स्नैक्स में चाय के साथ इसके स्वाद का लुप्त उठा सकते हैं।
स्नैक्स में मीठा खाने का मन है तो बेसन से आप स्वादिष्ट लड्डू बनाकर खा सकते हैं। बेसन के लड्डू खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होता है।