Curd Dishes: 20 मिनट में दही से तैयार करें ये 5 क्रिस्पी और टेस्टी स्नैक्स

By Roshni Jaiswal

September 19, 2024

कम समय में आप स्नैक्स में कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप 20 मिनट में दही से ये 5 क्रिस्पी और स्वादिष्ट स्नैक्स तैयार करके खा सकते हैं। ये स्नैक्स खाने में बहुत ही बेहतरीन लगते हैं। तो आईए जानते हैं दही से बनने वाले इन 5 टेस्टी स्नैक्स के बारे में

दही कबाब

20 मिनट में आप स्नैक्स से दही का कबाब बनाकर खा सकते हैं। दही का कबाब खाते ही आप बाकी सारे कबाब को भूल जाएंगे

दही सैंडविच

पनीर वेज या एग सैंडविच खाकर आप बोर हो गए हैं तो आप दही सैंडविच एक बार जरूर ट्राई करें। दही सैंडविच खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते हैं।

दही पापड़ी चाट

20 मिनट में आप दही पापड़ी चाट बनाकर स्नैक्स में खा सकते हैं। खाने वाले दही पापड़ी चाट खाते ही अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

सूजी दही के पकोड़े

20 मिनट में आप सूजी, दही, हरी मिर्च, प्याज, टमाटर और नमक से क्रिस्पी और स्वादिष्ट सूजी दही के पकोड़े बनाकर स्नैक्स में खा सकते हैं।

सूजी दही का चीला

स्नैक्स में आप सूजी दही का चीला भी 20 मिनट के अंदर तैयार करके खा सकते हैं। यह चीला खाने में बहुत हेल्दी और टेस्टी होता है।