Soybean Snacks: सोयाबीन से तैयार करें ये 4 चटपटे और कुरकुरे स्नैक्स

By Roshni Jaiswal

June 16, 2024

आपको भी स्नैक्स में कुछ चटपटे और कुरकुरे खाने की क्रेविंग हो रही है तो आप सोयाबीन से झटपट इन 4 चटपटे और कुरकुरे स्नैक्स को तैयार कर सकते हैं। ये स्नैक्स खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं। तो आईए जानते हैं सोयाबीन से बने इन 4 स्नैक्स के बारे में

सोयाबीन पकोड़ा

स्नैक्स में आप सोयाबीन का पकोड़ा बनाकर खा सकते हैं। सोयाबीन का पकोड़ा खाने में कुरकुरे और चटपटे होते हैं।

सोयाबीन कटलेट

सोयाबीन का कटलेट तैयार करके आप स्नैक्स में खा सकते हैं। सोयाबीन के ये स्नैक्स खाने में चटपटे और स्वादिष्ट होते हैं।

सोयाबीन चिल्ली

पनीर चिल्ली खाकर बोर हो गए हैं तो आप सोयाबीन चिल्ली बनाकर जरूर ट्राई करें। सोयाबीन चिल्ली आपको जरूर पसंद आएंगे।

सोयाबीन टिक्का

जब भी आपको टिक्का खाने का मन करे तो आप तुरंत स्पाइसी और स्वादिष्ट सोयाबीन टिक्का बनाकर खा सकते हैं।