By Neha Ranjan
August 23, 2023
1 कप हेजलनट 1/2 कप खजूर 2 से 3 बड़े चम्मच कोको पाउडर 3 बड़े चम्मच मिल्क पाउडर 1 चम्मच वेनिला एसेंस 1/3 कप डार्क चॉकलेट मिलाने के लिए 1/4 कप दूध
घर की बनी हेल्दी न्यूटेला को बेफिक्र होकर खुद खाइए और बच्चों को भी खिलाइए
न्यूटेला बनाने के लिए सबसे हेजलनट को पैन में अच्छे से भून लें, मिक्सर जार लें उसमें रोस्ट किया हेजलनट डालें
अब जार में खजूर, कोको पाउडर, मिल्क पाउडर, वेनिला एसेंस और डार्क चॉकलेट भी एड कर दें
इन सारी चीजों को मिक्स करने के लिए जार में थोड़ा सा दूध भी डाल दें और अच्छे से ग्राइन्ड कर लें
जार को बीच-बीच में चम्मच से चलाते हुए तब तक ग्राइन्ड करें जब तक स्मूथ पेस्ट न तैयार हो जाए
आपका हेल्दी न्यूटेला बनकर तैयार है इसे जार में रखकर फ्रिज में स्टोर करें और मजे से खाए