image - 2023-08-25T115847.861

सुबह झटपट तैयार हो जाता है ये नाश्ता, मांग-मांग कर खाते हैं बच्चे

By Neha Ranjan

August 25, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
vegetable salad on blue ceramic bowl
Logo_96X96_transparent (1)

सेवई का तीखा-चटपटा नाश्ता बच्चों, बड़े सबको आएगा खूब पसंद, इसे बनाना भी है बेहद आसान

silver knife
Logo_96X96_transparent (1)

इसे बनाने के लिए पहले शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज को बारीक काटकर रख लें

person holding stainless steel round tray with food

पैन गर्म करें उसमें तेल डालें फिर कटी हुई हरी मिर्च भी डाल दें, अब प्याज डालकर भूने

woman cooking inside kitchen room

प्याज भून जाए तो अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर चलाएं, इसके बाद पैन में कटे टमाटर और शिमला मिर्च एड करें

brown powder in clear glass jar

इन सारी चीजों को थोड़ा भून लें फिर पैन में नमक और हल्दी डालकर मिक्स करें

yellow brush on white ceramic plate

इसके बाद पैन में 2-3 कप पानी डालें, उबाल आने लगे तो मैगी मसाला डालें और सेवई भी डाल दें

pasta dish on brown ceramic plate

इन सारी चीजों को हल्का चलाते हुए पका लें जब तक पानी पूरा सूख न जाए, धनिया से गार्निश करके सर्व करें