झटपट तैयार करें मूंग दाल का हलवा, नोट करे रेसिपी।

By AYUSH RAJ

January 28, 2024

मूंग दाल का हलवा अगर आपको पसंद है तो आप इसे घर पर झटपट बना सकते हैं तो चलिए आज आपको मूंग दाल के हलवा बनाने की रेसिपी बताते हैं

सामग्री

बिना छिलके वाली मूंग का दाल एक कप स्वादानुसार चीनी इलायची पाउडर दूध दो कप घी ड्राई फ्रूट्स

Image Credit: southindianfoods

स्टेप 1

सबसे पहले एक पैन में चीनी डालकर उसमें दूध और इलायची पाउडर मिला कर चासनी तैयार कर लें।

स्टेप 2

अब दूसरे पैन में मूंग दाल को घी में फ्राई कर लें ताकि अच्छे से फ्राई हो जाएं।

स्टेप 3

अब मूंग दाल को फ्राई करने के बाद इसे पीस लें  और घी में मिला कर तैयार कर लें।

स्टेप 4

अब पीसे हुए मूंग दाल को चासनी में मिला कर हलवा तैयार कर लें और फिर ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके आप इसे परोस दें।