zn2w5dn7oe5fzwwunjbl

झटपट तैयार करें मलाई कोफ्ता, जानिए इसको बनाने की रेसिपी।

By AYUSH RAJ

November 7th, 2023

Logo_96X96_transparent (1)

Image Credit:  Vegan richa

0C4B504D-C9AB-4BA4-AE20-232C9AE4AD79
Logo_96X96_transparent (1)

मलाई कोफ्ता एक फेमस डिश है जिसको भारत में बहुत पसंद किया जाता है। पनीर और आलू से तैयार होने वाला कोफ्ता बहुत टेस्टी और मजेदार होता है ऐसे में आपको आज बताएंगे की कैसे झटपट मलाई कोफ्ता तैयार करें।

Image credit - twitter

R (3)
Logo_96X96_transparent (1)

सामग्री

पनीर, आलू, क्रीम, मैदा,प्याज,टमाटर,नमक,थोड़ा सा मेथी, तेल,पीसा हुआ काजू, सब्जी मसाला।

Image credit - blog sagmart

R (4)

स्टेप 1

सबसे पहले आलू को उबाल लें और फिर एक बाउल में आलू को मैस कर लें और फिर पनीर को मिला दें

Image credit - vegan richa

R (5)

स्टेप 2 

अब आलू और पनीर में ड्राई फ्रूट्स को मिला दें फिर नमक डालकर मिला कर बॉल बना लें

Image credit - blogspot

frying-food-vegetables-cooking-pan-spatula-healthy-eating-48106339

स्टेप 3

चूल्हे पर एक कढ़ाई बैठा दे और तेल डालकर बॉल को फ्राई कर लें ताकि कोफ्ता तैयार हो सके। अब एक दूसरे  कढ़ाई में तेल डालकर उसमें कटे हुए प्याज,टमाटर मिलाकर भून लें फिर पिसे हुए काजू , नमक और मेथी डालकर मिलाएं उसके बाद दूध और क्रीम मिला 

Image credit - dreamtime

OIP (9)

स्टेप 4

 ग्रेवी को अच्छे से उबालने के बाद गाढ़ा हो जाए तो उसमें तैयार किया हुआ बॉल मिला कर पानी डालकर ढक दें। और कुछ देर बाद चूल्हे बंद करके गरमा गर्म परोस दें। 

Image credit - just eat

Diwali Delight-story 1080x1920