image - 2023-08-29T114633.831

राखी पर भाई को खिलाएं स्पेशल चॉकलेट-नट्स बर्फी, बन जाएगी फेवरेट

By Neha Ranjan

Aug 29, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
brown and white beans in clear glass bowl

चॉकलेट-नट्स बर्फी बनाने के लिए पैन में 1/4 कप बादाम, 1/4 कप अखरोट, 1/4 कप काजू, 2 चम्मच पिस्ता, 1/4 कप पंपकिन सीड्स को भूने

chocolate bar on white ceramic plate

सारी चीजें अच्छी तरह से भून जाएं तो ब्लेन्डर जार में निकाले और दरदरा पीस लें

chocolate cake on white paper

नट्स को एक बाउल में निकाले, अब एक पैन में 2 चम्मच ग्रेट किया नारियल डालकर हल्का रोस्ट करें

chocolate fudge on plate

नारियल को भी नट्स वाले बाउल में डालें, बीज निकले 15-16 खजूर को मिक्सजर जार में पीस लें और पेस्ट नट्स वाले बाउल में मिलाएं

chocolate cake on white ceramic plate

इन सारीं चीजों को हाथ से अच्छे से मिक्स करके, बेकिंग ट्रे में बटर पेपर लगाकर फैलाएं और सेट कर दें

high angle photo of brownies

पैन में चॉकलेट को पिघला लें उसको नट्स के ऊपर पूरे में अच्छे से फैलाएं कटा पिस्ता डालें और फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें

image - 2023-08-29T114755.267

4-5 घंटे बाद फ्रिज से निकाले, काटे और बस आपकी नट्स वाली स्पेशल बर्फी सर्व के लिए रेडी है