झटपट घर पर तैयार करें गाजर का पराठा।

By AYUSH RAJ

January 2, 2024

ठंड के मौसम में आपने कई तरह के पराठे ट्राई किए होंगे ऐसे में आज आपको हम गाजर से बनने वाले पराठे के बारे में बताएंगे आइए जानते है इसे बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री 

गेंहू का आटा, कद्दूकस किया हुआ गाजर,घी,कटा हुआ धनिया पत्ता,जीरा,नमक,हरा मिर्च, घिसा हुआ अदरक और धनिया पाउडर।

स्टेप 1

एक बाउल में आटा ले और उसमें घी ,नमक डालकर पानी मिला कर गूथ लें अच्छे से।

स्टेप 2

अब एक पैन को गर्म होने के लिए बैठा लें और घी डालकर उसमें गाजर और अन्य सभी मसाला मिला लें और अच्छे से पका लें।

स्टेप 3

अब आटे को एक जगह रख लें और तैयार किए हुआ गाजर के मिक्सचर को आटा के रोटी में फील कर दे ।

स्टेप 4

अब रोटी में फील करके आप इसे तवा पर घी में फ्राई करके पराठा बना लें गरमा गर्म सर्व करे।