Navratri 2024: कन्या पूजन के दिन कुंवारी कन्याओं को बनाकर खिलाएं ये 5 स्वादिष्ट व्यंजन

By Roshni Jaiswal 

October 9, 2024

आप भी नवरात्रि के अष्टमी के दिन कन्या भोजन करवाते हैं तो आप कुंवारी कन्याओं को ये 5 स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर कन्या पूजन के दिन खिला सकते हैं। इससे माता आप से अति प्रसन्न होंगी और आपकी मनोकामना को पूर्ण करेंगी। तो आईए जानते हैं इन 5 स्वादिष्ट व्यंजन के बारे में

हलवा

कन्या पूजन के दिन आप सूजी का हलवा, आटा का हलवा या बादाम का हलवा बनाकर कुंवारी कन्याओं को खिला सकते हैं।

पूरी

कन्या पूजन के भोजन में पूरी जरूर खिलाया जाता है। आप भी पूरी बनाकर कन्या पूजन के दिन कुंवारी कन्याओं को खिला सकते हैं।

खीर

कन्या पूजन के दिन आप खीर भी बनाकर कुंवारी कन्याओं को खिला सकते हैं। इस दिन खीर खिलाना बहुत ही शुभ माना जाता है।

चना की सब्जी

कन्या पूजन भोजन में चना की सब्जी का बहुत महत्व है। इस दिन आप कुंवारी कन्याओं को चना की सब्जी और पूरी खिला सकते हैं।

मिठाई

कन्या पूजन के दिन अगर आप पूरी सब्जी या हलवा बना नही सकते तो आप मिठाई भी कुंवारी कन्याओं खिला सकते हैं।