Lemon Pudina Sharbat: गर्मियों में बनाकर पिएं नींबू पुदीने का शरबत, मिलेगी ठंडक

By Roshni Jaiswal

May 9, 2024

चिलचिलाती गर्मियों से राहत पाने के लिए आप घर पर ही नींबू पुदीने का शरबत बनाकर जरूर पिएं। नींबू पुदीने का शरबत पीने से शरीर को ठंडक मिलती है। साथ ही शरीर हाइड्रेट रहता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं नींबू पुदीने का शरबत बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

पुदीना पत्ती – 35-40 नींबू – 5 चीनी – 1 कप जीरा पाउडर – 1 टेबलस्पून पानी – 6 गिलास आइस क्यूब्स – 12

स्टेप 1

सबसे पहले नींबू को 2 टुकड़ों में काट लें। फिर इसका बीज निकालकर रस निकाल दें।

स्टेप 2

इसके बाद एक ग्राइंडर जार में पानी, नींबू का रस, चीनी और पुदीने की पत्तियां डालकर ग्राइंड कर लें।

स्टेप 3

अब इस शरबत को छानकर 6 गिलास में डाल लें। फिर सारे गिलास में 2-2 आइस क्यूब डालें और थोडा-सा जीरा पाउडर डालकर मिलाएं।

स्टेप 4

अब आपका ठंडा-ठंडा नींबू पुदीने का शरबत बनकर तैयार है। इसे पिएं और पिलाएं।