By Roshni Jaiswal
November 11, 2024
उठनी एकादशी के दिन आप श्री हरि को फल में केला का प्रसाद जरूर लगाएं। केला श्री हरि का सबसे प्रिय फल है।
देव उठनी एकादशी के प्रसाद में गन्ना को जरूर शामिल करें। क्योंकि देव उठनी एकादशी के दिन गन्ने का प्रसाद चढ़ाने का विशेष महत्व होता है।
देव उठनी एकादशी के दिन प्रसाद में आप सिंघाड़ा का फल भी चढ़ा सकते हैं। सिंघाड़ा श्री हरि के प्रिय फलों में से एक है।
देव उठनी एकादशी के दिन श्री हरि को प्रसाद में सेब का भोग लगा सकते हैं। सेब भी श्री हरि को प्रिय होता है।
देव उठनी एकादशी के दिन सुथनी फल का बहुत विशेष महत्व होता है। इस दिन श्री हरि को आप सुथनी फल का भोग जरूर लगाएं। इससे श्री हरि आपसे अति प्रसन्न होंगे।