Agra Street Food: आगरा घूमने गए तो वहाँ का ये खास खानपान ट्राइ किया?

By Anushka Yadav

Nov 14, 2023

ताज सिटी आगरा ताज महल और मुग़ल आर्किटेक्चर के लिए तो मशहूर है ही, यहाँ का फूड कल्चर यानी खानपान भी कम सराहनीय नहीं है. अगर आगरा घूमने का प्लान बने तो यहाँ की इन जगहों का खानपान ज़रूर चखें-

Image Credit: iStock 

चाट गली

चाट गली आगरा का सबसे फेमस स्ट्रीट फूड पॉइंट है. यहाँ आपको हर तरह की चाट मिलेगी. चाइनीज़ से ले कर साउथ इंडियन फूड तक की वराइटी यहाँ मिलती है. ये आगरा के सदर बाज़ार में स्थित है.

Image Credit: Tarla Dalal

मिनी सदर

सदर की चाट गली जितना ही फेमस है मिनी सदर. ये सिकंदरा के पास मौजूद एक जगह है जहाँ का स्ट्रीट फूड आपको ज़रूर ट्राइ करना चाहिए. यहाँ पर कई दुकानें और फूड स्टॉल हैं जहाँ पर हर शाम बराबर भीड़ जमा होती है.

Image Credit: Cookly

आगरा चौपाटी

आगरा चौपाटी ताज नगरी के ज़ोनल पार्क में स्थित है. खाने पीने और घूमने के लिए ये एक परफेक्ट स्पॉट है. यहाँ शहर भर के सबसे फेमस फूड पॉइंट्स के स्टॉल मौजूद हैं. फेमिली के साथ जाने के लिए ये एक परफेक्ट जगह है.

Image Credit: Abhibus

फतेहाबाद रोड

फतेहाबाद रोड अपनी नाइट लाइफ के लिए फेमस है. यहां कई बड़े बड़े होटेल्स तो हैं ही, साथ ही क्लब्स और रूफ़टॉप कैफेस भी हैं. यहाँ आप अच्छे म्यूजिक शोज़ के साथ अच्छा खाना और ड्रिंक्स इन्जॉय कर सकते हैं.

Image Credit: Shutterstock

भगत हलवाई

भागात हलवाई आगरा की मशहूर फास्ट फूड चेन है. 1795 में इसकी शुरुआत हुई थी और आज इसके आउटलेट्स शहर भर में फैले हैं. यहाँ का खाना ज़रूर चखें.

Image Credit: Local Samosa