white ceramic coffee mug beside cookies

कडक चाय के लिए जान लीजिए ये टिप्स, अभी तक नहीं जानते होंगे आप

By Neha Ranjan

August 26, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
flat lay photography of eight coffee latte in mugs on round table

चाय तो हर घर में रोजाना 2-3 टाइम बनती ही है, लेकिन परफेक्ट चाय बनाने के ये टिप्स आप आज तक नहीं जानते होंगें

clear glass mug on white table

चाय बनाने के लिए दूध डायरेक्ट फ्रिज से निकालकर चाय में ना डालें बल्कि पहले से बाहर रख लें और उसे डालें

white ceramic mug with brown liquid

चाय में अदरक डाल रहे हैं तो ग्रेट करने की बजाय उसे कूट कर डालें

brown clay pots on brown wooden table

चाय अगर गर्मियों में बना रहे हैं तो उसमें सौंफ डालें लेकिन अगर चाय सर्दियों में बना रहे हैं तो उसमें काली मिर्च और केसर का प्रयोग करें

person holding white ceramic cup with hot coffee

चाय का पानी तेज आंच पर उबालें फिर आंच कम कर दें और उसमें अदरक, इलायची कूटी लौंग डालें

white ceramic cup with coffee

पानी का कलर जब चेंज होने लगे तो उसमें पत्ती और चीनी साथ में डालें

white ceramic cup on brown wooden table

उबलते चाय के पानी में दूध डालकर उसे करछी से चला दें और आंच मीडियम रखें

person pouring coffee on brown cup

चाय को छानने  के बाद कप में हल्का सा दालचीनी पाउडर और इलायची पाउडर छिड़कें