By Neha Ranjan
Aug 28, 2023
आमतौर पर चावल बनाना लगता है एक छोटा और आसान सा काम, हालांकि चावल बनाने में नहीं करना पड़ता ज्यादा कुछ
चावल में कई बार पानी अधिक पड़ने से वो हो जाते हैं गीले, कम पानी से चावल हो जाते हैं सख्त
चावल बनाने में पानी का सही माप है बहुत आवश्यक
परफेक्ट चावल बनाना है तो उसके पानी में एक चम्मच घी और नीबू के रस की कुछ बूंदें डालें
इससे चावल बनेंगे एकदम खिले खिले और सफेद
ये चावल ठंडे भी हो जाए तब भी चिपकेंगे नहीं और खाने में लगेंगे स्वादिष्ट
अगली बार चावल बनाएं तो इस हैक को देखें आजमाकर, चावल देखकर मन हो जाएगा खुश