pasta with sauce on white ceramic plate

प्रेशर कुकर में ऐसे बनाएं स्वादिष्ट पास्ता, नोट करें रेसिपी

By Neha Ranjan

August 5  , 2023

Logo_96X96_transparent (1)
sauced penne pasta dish on bowl
Logo_96X96_transparent (1)

बहुत तेज भूख लगी हो और जल्दी से बनाकर कुछ खाना हो तो कुकर में झटपट बनाकर रेडी करें हेल्दी पास्ता

yellow flower petals in close up photography

सामग्री 

पास्ता 1कप, पानी 1कप, तेल 1 चम्मच मक्खन 1 चम्मच, सोया सॉस 1 चम्मच टोमैटो सॉस 1 बड़ा चम्मच, काली मिर्च चिली सॉस 1 बड़ा चम्मच ऑरगेनो 1 चम्मच, नमक कटा हुआ लहसुन 1 बड़ा चम्मच प्याज 2 बड़े चम्मच कटा हुआ टमाटर कटी शिमला मिर्च कटा हुआ गाजर, भुट्टा 

white rice cooker on brown wooden table

सबसे पहले गैस पर प्रेशर कुकर गर्म करें उसमें तेल और मक्कन डाले, कटा हुआ लहसुन, कटी हरी मिर्च डालकर थोड़ी देर पकाएं

round orange pot beside vegetables

लहसुन का कलर जब चेंज हो जाए तो कुकर में कटा प्याज, कटी गाजर और कॉर्न डालकर एक मिनट भूने फिर पास्ता एड करें

a plate of chopped vegetables on a table

1-2 मिनट भूनने के बाद कटी शिमला मिर्च और कटा टमाटर डालें  साथ में नमक भी मिला दें और सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं

person dripping black liquid from small white ceramic bowl to big white ceramic bowl

2-3 मिनट बाद सोया सॉस, टोमैटो सॉस, चिली सॉस और काली मिर्च पाउडर डालकर सारी चीजों को मिलाएं, अब कुकर में ऑरगेनो डालें

cooked pasta

मक्खन मिलाएं और पानी डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर दें, 2 सीटी लगने के बाद कुकर का ढक्कन खोले बस आपका पास्ता सर्व करने के लिए रेडी है