By Neha Ranjan
August 16 , 2023
घर में किसी का बर्थडे हो तो इस बार अपने हाथ से तैयार करें टेस्टी केक, सब हो जाएंगे आपके फैन
1 पैकेट ओरियो बिस्किट लेकर उसके बीच वाला सफेट हिस्सा एक प्लेट में निकाल लें
अब बिस्किट को ग्राइन्डर जार में डालें और अच्छे से महीन पाउडर तैयार कर लें, पाउडर को एक बाउल में निकाले
बाउल में थोड़ा-थोड़ा करके दूध एड करें और अच्छे से गाढ़ा मिक्स्चर तैयार कर लें, बिस्किट से निकाली हुई क्रीम भी डाल दें
इन सारी चीजों को फिर से मिक्स करें, एक पैकट इनो काटकर बाउल में डालें और बढ़िया से मिक्स करें
टिफिन लें उसमें चारो तरफ तेल लगाए और तैयार मिक्स्चर को डाल दें, ऊपर से टूटी-फ्रूटी डालें
गैस पर कड़ाही में पानी गर्म करें उसपर एक स्टैंड रखें और टिफिन को रख दें और कड़ाही को ढक दें
20-25 मिनट बाद ढक्कन हटाए और चाकू डालकर चेक करें, अगर चाकू में केक चिपक नहीं रहा हो समझिए केक रेडी है