ओणम साध्य के मुख्य व्यंजन पायसम की 6 अलग वैरायटी  

By Neha Ranjan

August 21, 2023

धूमधाम से मनाया जा रहा 10 दिन तक चलने वाला केरल का खास पर्व ओणम, इस मौके पर खाया जाता है पायसम

अदा प्रधान पायसम

नारियल, पोहा, घी और गुड़ से बनने वाला अदा प्रधान पायसम केरल में बड़े चाव से खाते हैं लोग, बनाने में लगता हैं डेढ़ से दो घंटा  

सेमिया पायसम

ओणम के मौके पर बहुत लोग पसंद करते हैं सेमिया पायसम, सेवइयां, घी, दूध, चीनी या गुड़ और ढेर सारे मेवे से तैयार किया जाता है

पाल पायसम

ओणम के अलावा भी लोग अक्सर बनाकर खाते हैं पाल पायसम, इसको बनाने के लिए चाहिए चावल, दूध, इलायची और चीनी

टेंडर कोकोनट पायसम

एलेनेर पायसम या टेंडर कोकोनट पायसम ओणम साध्य के व्यंजनों का बढ़ा देती है जायका, इस पायसम में पड़ता है नारियल का दूध और नारियल की गिरी

परिप्पू पायसम

परिप्पू पायसम मूंग दाल, नारियल का दूध और गुड से किया जाता है तैयार, इसका स्वाद भी है सबसे खास

अवल पायसम

अवल पायसम को अटुकुला पायसम भी कहा जाता है, पोहे से बनाने वाला ये डेसर्ट ओणम के अलावा श्री कृष्ण जयंती पर भी बनाया जाता है